गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराया

गुजरात टाइटंस ने एक बेहद रोमांचक आईपीएल मैच में आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया | बता दें कि गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन चाहिए थे | ऐसे में राशिद और तेवतिया ने रनों की बरसात करते हुए टीम को जीत दिला दी. हैदराबाद के लिए आखिरी ओवर मार्को जेनसन गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर तेवतिया ने छक्का जमाया, फिर दूसरी गेंद पर तेवतिया ने एक रन लेकर स्ट्राइक राशिद खान को दे दी | अब यहां से मैच पूरी तरह से रोमांचक हो गया था | फिर तीसरी गेंद पर राशिद ने छक्का जमाकर रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया | चौथी गेंद पर राशिद कोई रन नहीं बना सके| ऐसे में लगने लगा कि अब यहां से मैच हैदराबाद जीत जाएगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था |
पांचवीं गेंद पर राशिद ने छक्का लगाकर मैच का पासा फिर से गुजरात की ओर मोड़ दिया. ऐसे में अब आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 3 रन की दरकार था | मार्को जेनसन के ऊपर काफी दबाव आ चुका था. आखिरी गेंद पर राशिद ने लेग साइड में छक्का जमाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिला दी. राशिद और तेवतिया ने आखिरी 6 गेदं पर 25 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे |
यह आईपीएल के आखिरी ओवर में दूसरे सबसे बड़ा टारगेट चेस किया गया है. इससे पहले 2016 के आईपीएल में सुपरजायंट्स ने आखिरी ओवर में पंजाब के खिलाफ 23 रन बनाकर जीत हासिल की थी|
मैच में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के दिये पांच झटकों से विचलित हुए बिना राशिद खान ने आखिरी ओवर में तीन जबर्दस्त छक्के जड़कर गुजरात टाइटंस को IPL के बेहद रोमांचक मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर पांच विकेट से चमत्कारिक जीत दिलाई |
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आठ में से सात मैच जीतकर 14 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है | सनराइजर्स का लगातार पांच मैच की जीत का सिलसिला भी टूट गया जो आठ मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है|

340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *