थोड़ी सी गाली गलौच की लड़ाई हत्या के प्रयास तक पहुंची
आम नागरिक का संयम इतना कम होता जा रहा है की आए दिन ऐसी खबरे सुनने और देखने को मिलती है कि छोटी छोटी बातो पर लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते है | ऐसी ही घटना मधु विहार थाने के अंतर्गत विनोद नगर से सामने आयी जहा सड़क पर चलते बाइक और स्कूटर सवार छोटी बात को लेकर चाकू से एक दूसरे की हत्या का प्रयास करने लगे |
आये जानते है क्या है पूरा मामला एलबीएस अस्पताल पहुंचने पर, एएसआई पदम सिंह को पता चला कि मोहित नाम के एक व्यक्ति, उम्र 15 वर्ष, निवासी जेजे कैंप मजबूर नगर कैंप की पीठ पर चाकू से चोट लगी है। प्रत्यक्षदर्शी (शिकायतकर्ता) के बयान के अनुसार वह घायल मोहित और एक दोस्त देव के साथ 30 फुटा रोड, वेस्ट विनोद नगर होते हुए देव को उसके घर छोड़ने जा रहे थे। घायल मोहित बुलेट मोटरसाइकिल चला रहा था। 30 फुटा रोड पर दो स्कूटी पर 06 लोग आए और दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई। कुछ देर बाद जब दोनों पक्ष वेलकम इन ओयो वेस्ट विनोद नगर के पास रुके तो सभी 06 आरोपी शिकायतकर्ता के पास आए और दोनों पक्षों के बीच फिर से गाली-गलौज होने लगी। इसी बीच घायल मोहित ने अपनी जेब से दो चाकू निकाले और 06 आरोपियों को ललकारा. सभी 06 आरोपियों ने घायल को पकड़ लिया और उसके चाकू छीन लिए और विष्णु नाम के एक आरोपी ने मोहित की पीठ पर वार कर दिया और सभी 06 आरोपियों ने दोनों चाकू ले लिए और मौके से भाग गए। घायल मोहित के परिजन उसे एलबीएस अस्पताल ले गए और पीसीआर कॉल की। उसी बक्त मधु विहार थाने में एफआईआर दर्ज हो गयी । जांच के दौरान, आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई दोनों स्कूटी के नंबरों की पहचान की गई, लेकिन यह पाया गया कि आरोपी व्यक्ति स्वामित्व में दिए गए पते पर नहीं रहते हैं। इसके बाद स्थानीय और गुप्त मुखबिरों को सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया और 14/15.01.24 की मध्यरात्रि में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की आगे की जांच जारी है|