पागलपन कहें या कुछ और जानबूझकर अपने प्राइवेट पार्ट में बैटरी फंसा ली एक शख्स ने
अब इसे पागलपन कहें या कुछ और कि एक शख्स ने जानबूझकर अपने प्राइवेट पार्ट में बैटरी फंसा ली | करीब 24 घंटे तक बैटरी ऐसे ही फंसी रही और डॉक्टरों को उसे बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, मामला यहीं खत्म हुआ. इस घटना के पांच महीने बाद शख्स को फिर से परेशानी हुई और इस बार डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी |
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने AA बैटरी अपने प्राइवेट पार्ट में फंसा ली थी | करीब 24 घंटे तक बैटरी उसके प्राइवेट पार्ट के अंदर रही, फिर जब शख्स को कुछ परेशानी हुई तो वो डॉक्टर के पास पहुंचा. 49 साल के इस शख्स की हरकत देख डॉक्टर भी हैरान रह गए | हालांकि, बिना किसी सर्जरी के डॉक्टरों ने बैटरी बाहर निकाल दी |
इस घटना के पांच महीने बाद शख्स को यूरिनरी ब्लॉकेज की समस्या उत्पन्न होने लगी. उसे टॉयलेट करने में काफी दर्द हो रहा था, इसके बाद वो फिर डॉक्टर के पास पहुंचा और इस बार उसकी सर्जरी करनी पड़ी | मेडिकल टीम ने बताया कि बैटरी शख्स के शरीर में 24 घंटे से अधिक समय तक रही थी | इस वजह से और बुरी तरह प्रभावित हो गए थे |
कुछ साल पहले चीन में भी एक ऐसा मामला सामने आया था | एक शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में Stainless Steel की चॉपस्टिक डाल ली थी | दरअसल, शख्स को कुछ परेशानी हो रही थी, लेकिन शर्म की वजह से वो डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहता था. इसलिए उसने खुद ही अपना इलाज करने की कोशिश की और इस कोशिश में चॉपस्टिक ही इन्सर्ट कर ली |