अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा

भजनपुरा के अम्बिका पैलेस में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथ यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का संयोजन दिल्ली प्रदेश युवा के अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने किया। वहीं यात्रा के स्वागत अध्यक्ष नीरज गुप्ता रहे। यात्रा का प्रारम्भ सभा के रूप में किया गया और सम्मेलन के राश्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल षरण गर्ग के सानिध्य में सांसद मनोज तिवारी व विधायक अजय महावर आदि अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन किया गया। तत्पष्चात सभी अतिथियों का सम्मान अग्रसेन महाराज का प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र से किया गया। मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया। साथ में सम्मेलन के राश्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल षरण गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन गोयल व विधायक अजय महावर, नीरज गुप्ता व भुवनेष िंसंघल ने भी नारियल फोड़कर यात्रा के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना की व सभी ने महालक्ष्मी की आरती पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया। अग्रोहा से चलकर दिल्ली पहुंचे रथ का भव्य स्वागत किया गया और बड़ी संख्या में लोगों ने महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के दर्शन किये और आरती पूजन किया। भीषण गर्मी के बावजूद अपनी महालक्ष्मी की एक झलक पाने के लिए लोग लालायित दिखे। लोग बैंड की धुन पर घंटो थिरकते रहे और रथ पर लगातार पुष्पों की वर्षा करते रहे। इस अवसर पर सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने रथ यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह यात्रा 18 रथों पर एक साथ पूरे देश में चल रही है और यह यात्रा लगभग ग्यारह लाख किलोमीटर का सफर तय करेगी। सम्पूर्ण दिल्ली र्की यात्राओं का संयोजक भुवनेष सिंघल को बनाया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=njACAO6BvBY&t=4s

वहीं यात्रा के संयोजक भुवनेश सिंघल ने बताया कि सर्वप्रथम उनके क्षेत्र घोण्डा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड से इस का प्रारम्भ किया गया है जो अगले पांच दिन तक इसी विधानसभा के विभिन्न वार्डो में जनजागरण करेगी। पूरे देष में जारी इस रथ यात्रा का लक्ष्य पूरे देश में एकजुटता की भावना का विस्तार करना है और विश्व के कल्याण की कामना करना है। सिंघल ने आगे बताया कि आज से 52 वर्ष पहले जहां माता महालक्ष्मी ने महाराजा अग्रसेन को साक्षात दर्शन दिये थे वहां विश्व का सबसे भव्य आद्य महालक्ष्मी का मंदिर निर्माण किया जा रहा है। यह मंदिर लगभग सौ करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बन रहा है और इसे विक्रमादित्य शैली में बिना लोहे का प्रयोग किये बनाया जा रहा है। वहीं सिंघल ने यह भी कहा कि आज मोदी सरकार जिस अंतोदय योजना के तहत जन कल्याण के लक्ष्यों की पूर्ति में लगी है यह रीत सर्वप्रथम महाराज अग्रसेन ने अपने राज्य अग्रोहा में रहने आने वाले किसी भी जाति-धर्म के गरीब को एक ईंट और एक रूपया देकर षुरू की थी। रामराज्य से जन्मी समाजवाद की परम्परा भी अग्रसेन महाराज के काल में ही अपने वास्तविक चरम पर पहुंची थी। वहीं प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति नीरज गुप्ता ने कहा कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी सारे संसार की पूजनीय देवी हैं, और आज इन्हीं की कृपा से अग्रोहा धाम से चलकर यह भव्य रथ यात्रा दिल्ली में पहुंची है और इस रथ में विराजमान माता महालक्ष्मी व महाराज अग्रसेन जी की दिव्य प्रतिमाओं के दर्शन करने के लिए व उनकी आरती करने के लिए इस चिलचिलाती गर्मी के बावजूद आम जनमानस की जो भीड़ उमड़ी है वो शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती। वहीं सांसद मनोज तिवारी ने मंदिर निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग देने की घोशणा की और कहा कि वो भुवनेष सिंघल के साथ षीघ्र ही अग्रोहा में अग्रसेन महाराज के दर्षनों के लिए भी जाएंगे क्योंकि वैष्य समाज जनहित के कार्यों में हमेषा समर्पित भाव से अपना योगदान देता है। विधायक अजय महावर ने कहा कि मेरी विधानसभा से इस महालक्ष्मी रथ यात्रा की शुरूआत होना मेरे लिए गर्व की बात है। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यात्रा के संयोजक भुवनेश सिंघल मेरी लोकसभा के उत्तर-पूर्वी जिले के हमारी पार्टी के मंत्री है और ये लगातार समाजसेवा में लगे रहते हैं। इनकी पहल पर आज मेरी लोकसभा से इस रथ यात्रा को प्रारम्भ करके और मेरे हाथों से इसका उद्घाटन करवाकर अग्रवाल समाज ने मुझे जो सम्मान दिया है मैं इसके लिए वैश्य समाज के लोगों का आभार प्रकट करता हूं। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज का इतिहास रहा है कि वो समाज में हमेशा से भामाशाह की भूमिका में रहा है और समाज की सेवा में तत्परता से लगा रहता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोपाल गोयल, वाणीभूशण प्रभुषरण, रोशन कंसल, नवीन तायल, मनी बंसल, सतीश गोयल, प्रिंस अग्रवाल, अनिल गुप्ता, राजकुमार बिंदल, नत्थुराम जैन, जितेन्द्र जैन, मनोज सिंघल, प्रवीण गुप्ता, अजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, रूपेश गुप्ता, अंकित मित्तल, वीरेन्द्र खण्डेलवाल, मनोज सिंघल, भाजपा कोशाध्यक्ष सुषील, वैभव सिंघल आदि उपस्थित रहे।

302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *