सीबीआई की पंजाब में आप पार्टी के गज्जन माजरा के तीन ठिकानों पर छापेमारी

बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के पंजाब विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के परिसरों पर छापेमारी की है।आप विधायक पर 40 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है।

विधायक के कई ठिकानों की तलाशी
बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने पंजाब में गज्जन माजरा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अमरगढ़ विधायक के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेर कोटला इलाके में तलाशी ली गई. मलेर कोटला में गज्जन माजरा का पैतृक घर है।
सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है।
ब्लैंक चेकें :-
सूत्रों की मानें तो जसवंत सिंह के घर छापेमारी में सीबीआी को 94 साइन किए हुए ब्लैंक चेक मिले हैं। सीबीआई सारे चेकों को जब्त कर लिया है। इसके अलावा बैंकों और कंपनियों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

विदेशी मुद्रा :-
सीबीआई ने आप विधायक के घर से 16.57 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। इसके अलावा 88 फॉरेन करंसी नोट भी मिले हैं। सीबीआई ने विधायक के ठिकानों से संपत्तियों के दस्तावेज और कई बैंकों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

90

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *