मुझे नाम लेना भी अच्छा नहीं लगता , ये आदमी नफरत की राजनीति के करता है : आसिम आजमी

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही और महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद पूरे देश में फैसला जा रहा है | बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है | अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी राज ठाकरे पर निशाना साधा है |
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने से बात करते हुए कहा, ‘मुझे उनका नाम लेना भी अच्छा नहीं लगता है | ये आदमी नफरत की राजनीति के अलावा कुछ नहीं करता है | ये राजनीति में अपना स्पेस ढूंढ रहे हैं और इनकी कोई हैसियत नहीं है | ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘इनकी बात को मीडिया और देश ने जिस तरह उठाया ये सुर्खियों में आ गए और इनका दिमाग खराब हो गया | ‘
अबू आजमी ने आगे कहा, ‘देश में मुस्लिम की जनसंख्या करीब 15 प्रतिशत है और ये लोग नफरत की राजनीति चलाकर 85 प्रतिशत लोगों का वोट लेना चाहते हैं. मैं मुस्लिम देश से लौटकर आया हूं, जहां हिंदू-मुस्लिम साथ रहते हैं और वहां किसी मुस्लिम ने हिंदू को नहीं कहा है कि अल्लाह हू अकबर कहना है | महाराष्ट्र सरकार को इनके दोनों हाथ में हथकड़ी डालकर जेल में डाल देना चाहिए और मुंह बंद कर देना चाहिए | ‘
ध्वनि प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर अबू आजमी ने कहा, ‘बहुत सारी चीजें हैं चो लागू की जानी चाहिए, लेकिन लागू नहीं की जाती है. कानून को लागू किया जाना चाहिए और इस पर बैठकर बात हो. इस तरह से सड़क पर चिल्लाकर हनुमान चालिसा पढ़ना थर्ड क्लास की राजनीति है | ‘

110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *