उत्तर प्रदेश,अमरोहा जिला के मखदूमपुर ग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुनने के लिए ग्राम वासीयो की लगी भीड़

उत्तर प्रदेश,अमरोहा जिला के मखदूमपुर मन की बात कार्यक्रम महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर 11 बजे की जगह 11.30 बजे शुरू हुआ. प्रधानमंत्री का रेडियो संबोधन हर महीने के आखिरी रविवार को होता है. आज अमरोहा जिले के मखदूमपुर ग्राम में करतार सिंह सैनी जी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को एकत्रित किया और सभी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया । इस कार्यक्रम में हरिकिशन सिंह सैनी , हरवेंद्र सिंह सैनी, राजेश सैनी, डॉ ओमप्रकश सिंह सैनी, राजेंद्र सिंह सैनी, रमेश सिंह सैनी, महेंद्र सिंह सैनी ,मोनू कुमार, रविंद्र सिंह, रवि कुमार, कावेंद्र सिंह सैनी, संदीप और उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिला अमरोहा, नौगांवा सादात विधानसभा के मखदूमपुर ग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के लिए ग्राम वासीयो की लगी भीड़ लग गई इस कार्यक्रम का आयोजन सड़क के किनारे ही किया गया था जिससे राह चलते लोगो ने भी इस कार्यक्रम का आनंद लिया। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसी चीज़ हो जो किसी भी देश को खोखला कर सकता है. बाल पुरस्कारों पर पीएम मोदी ने कहा कि कोशिश करने से सभी सपने साकार हो जाते हैं.

‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, लेकिन उससे मुक्ति के लिए इंतजार क्यों करें. यह काम हम सभी देशवासियों को आज की युवा पीढ़ी को मिलकर करना है जल्द से जल्द करना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता दें. जहां कर्तव्य निभाने का एहसास होता है, कर्तव्य सर्वोपरि होता है वहां भ्रष्टाचार भी नहीं रह सकता.’’

333

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *