श्रेयस और सूर्यकुमार में से किसी एक को चुनना होगा : भारत – न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा | इस टेस्ट मैच से पहले सेलेक्टर्स का एक अजीब फैसला देखने को मिला| दरअसल, ओपनर केएल राहुल जैसे ही चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हुए तो BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने तुरंत सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया| वहीं, श्रेयस अय्यर पहले से ही टेस्ट टीम में शामिल हैं|
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है| नंबर 3 पर पुजारा की जगह पक्की है| असली लड़ाई नंबर 4 के लिए होगी, जिसके लिए श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को चुनना होगा. ये काम इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं|
श्रेयस अय्यर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की वजह से उनका टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 15 सदस्य वाली भारतीय टीम से पत्ता कट गया था| अब टेस्ट टीम में भी सूर्यकुमार यादव को जगह मिलना श्रेयस अय्यर के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं, क्योंकि जाहिर तौर पर इन दोनों में से किसी एक को ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिलेगा|
इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट को मानें तो सूर्यकुमार को टेस्ट डेब्यू करने करने का मौका मिल सकता है| सूर्यकुमार ने मंगलवार को कैचिंग और बॉलिंग प्रैक्टिस भी की थी| श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार की बात करें तो दोनों ही मुंबई से आते हैं| दोनों क्रिकेटरों को उनके शानदार खेल की वजह से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अक्सर जगह मिलती रहती है, लेकिन टेस्ट में खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला है|
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, केएल भरत, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज|

142

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *