विज्ञान भवन में हुआ अटल सम्मान समारोह, देश विदेश की 25 विभुतियां हुईं अटल अवार्ड से सम्मानित

 

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व संध्या पर 24 दिसम्बर 2021 को दोपहर 1 बजे से विज्ञान भवन में ‘अटल सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। अटल सम्मान समारोह के अध्यक्ष व सुप्रसिद्ध कवि भुवनेश सिंघल ने बताया कि यह उनका आठवां आयोजन था जिसमें विभिन्न 25 क्षेत्रों के लिए कलाकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों, सैनिकों आदि सहित देश-विदेश के 25 चयनित योग्य लोगों को अपनी भारतीय परम्परा व सस्कृति के अनुसार सम्मानित किया गया। सिंघल ने यह भी बताया कि यह देश का एकमात्र ऐसा आयोजन है जिसकी निर्माण स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी की मौजूदगी में हुआ था। यह देश का प्रथम अवॉर्ड फंक्शन है जो वर्ष 2014 में अटल बिहारी वाजपेयी के रहते हुए प्रारम्भ हुआ था। इसका आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट द्वारा विगत आठ वर्षों से हर वर्ष किया जा रहा है जिसमें से पांच वर्षों तक यह आयोजन संसद भवन में आयोजित हुआ था। कोराना महामारी के चलते यह आयोजन दो वर्षां से विज्ञान भवन में किया जा रहा है। अटल जी को समर्पित इस आयोजन में देश-विदेश से प्राप्त सैकड़ों आवेदनों की गहन पड़ताल के बाद चयन समिति के सदस्य गायक कुमार विशु, साहित्यकार प्रवीण आर्य व पद्मश्री भजन सोपोरी द्वारा 25 लोगों का चयन किया गया। क्योंकि अटल जी का जन्मदिन भी 25 तारीख को होता है इसलिए प्रत्येक वर्ष 25 सम्मान ही दिए जाते हैं।
अष्टम अटल सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मोदी सरकार के केन्द्रीय इस्पात मंत्री आर. सी. पी. सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद व कलाकार मनोज तिवारी की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता रहे। मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व समारोह के संरक्षक श्याम जाजू, अटल सरकार के तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री व उनके परम साथी सत्यनारायण जटिया, विधायक अजय महावर, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा, गायक कुमार विशु व नृत्यांगना नलिनी-कमलनी आदि उपस्थित रहे। अटल सम्मान समारोह का आयोजन अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने किया। मंच का सह-संचालन प्रसिद्ध एंकर संतोष टण्डन व सीमा स्वस्ति ने किया।

अटल सम्मान समारोह के चेयरमैन रोशन कंसल, वाईस चेयरमैन नीरज गुप्ता व डिप्टी चेयरमैन नवीन तायल आने वाले सभी दर्शकों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री आर.सी.पी सिंह, सांसद मनोज तिवारी, श्याम जाजू, अजय महावर, सत्यनारायण जटिया व भुवनेश सिंघल ने विभिन्न क्षेत्रों के सभी 25 अवॉर्डियों को अपने हाथों ेसे सम्मानित करते हुए उन्हें अटल अवार्ड भेंट किया। अटल सम्मान प्रदान करने के दौरान आचार्य पं. वेदमूर्ति शास्त्री के नेतृत्व में 11 वेदपाठी ब्रहमणों द्वारा शंखनाद व मंत्रोच्चार के बीच विशेष सम्मान भेंट किए गया जिसमें उनके सम्मान पत्र का वाचन किया गया तथा उनके प्रेरणामयी कार्यों को स्क्रीन पर दिखाया गया। तत्पश्चात उन्हें चौकी पर स्थान देकर उनका तिलक किया गया। उसके बाद वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से विशेष तौर पर मंगाई पुष्प माला पहनाई गई, विशेष गणेश स्वरूप श्रीफल, रामचरित मानस, ऋषिकेश त्रिवेणी से मंगाया गया गंगाजल, जेम माईन्स की विशेष रत्नों की माला, चांदी का विशेष गिफ्ट, काशी विश्वनाथ धाम का विशेष प्रसाद, एक पेन, अंगवस्त्र, अटल समारोह का विशेष बैग , अटल समारोह का विशेष मास्क, स्मृतियां अटल हैं पुस्तक तथा एक प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र सहित कुल 15 वस्तुएं भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केन्द्रीय इस्पात मंत्री आर. सी. पी. सिंह ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि मेंरे लिए यह परम सौभाग्य का विषय है कि मैं विश्व विभूति, भारत रत्न और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जो कि स्वयं हिंदी के मूर्धन्य कवि थे और हिंदी के इतने प्रबल समर्थक थे कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देकर हिंदी को विश्व पटल पर विराजित कर हिंदी को वैश्विक सम्मान दिलवाया ऐसे हिंदी प्रेमी और भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक माननीय अटलजी के सम्मान में आयोजित इस ऐतिहासिक समारोह में सम्मिलत हुआ हूं जो भुवनेश सिंघल जी द्वारा भाजपा के पूर्व राश्टीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू जी, विधायक श्री अजय महावार जी और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री रोशन कंसल जी के मार्गदर्शन में 24 दिसंबर 2014 को ’अटल सम्मान समारोह’ के नाम से प्रारंभ किया गया था और इस वर्ष यह अटल सम्मान समारोह का आठवां आयोजन है। इस आयोजन का सफल संजोयन सुप्रसिद्ध कवि और साहित्यकार भुवनेश सिंघल करते आ रहे हैं। इस संदर्भ में श्याम जाजू जी जैसे व्यक्तित्व का और रोशन कंसल जी का मार्गदर्शन जिसको मिल जाये तो निश्चित रूप से वह कुछ अच्छा और बड़ा कर ही सकता है। बड़े हर्ष की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार व संसद में हमारे साथी श्री मनोज तिवारी जी जैसे अनुभवी व्यक्तिओं का और नवीन तायल जी व नीरज गुप्ता जी जैसे कर्मठ युवाओं का साथ तथा पं. वेदमूर्ती जी जैसे धर्मानुरागी का भी सहयोग एवं मार्गदर्शन इस आयोजन को प्राप्त है।

159

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *