झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1 भी मौत नहीं

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अच्छी खबर सामने आई है| बीते 2-3 महीनों में कई लोगों से अपनों को छीनने वाली महामारी काबू में आती दिख रही है| इसकी गवाही दे रहे हैं झारखंड के आंकड़े| झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1 भी मौत नहीं हुई है. हालांकि राज्य में कोरोना के 239 नए मामले सामने आए हैं|

राजधानी में आए 27 मामले
239 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,43,304 तक पहुंच गई है. पूर्वी सिंहभूमि जिले में सबसे अधिक 51 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद रांची में 27 और हजारीबाग में 23 मामले दर्ज किए गए. राज्य में अब 3,966 एक्वि मामले हैं, जबकि कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 5,082 पर फिलहाल थम गई है|

राज्य सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 493 सहित कुल 3,34,256 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर में भी सुधार हुआ है. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.36 प्रतिशत हो गई है |
17 जून तक लागू हैं कड़े प्रतिबंध
राज्य में अब तक Covid​​-19 के लिए 90.6 लाख से अधिक सैंपल का टेस्ट किया गया. पिछले 24 घंटों में 43,653 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. बढ़ते मामलों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 17 जून तक लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए हैं|

160

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *