‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन’ अभियान के तहत एक सेंटर का दौरा किया मुख्यमंत्री केजरीवाल ने

दिल्ली में 45+ उम्र के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अभियान को धार देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो योजना शुरू की है वो सुर्खियों में है | यहां बात हाल ही में शुरु हुए ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ अभियान की जिसकी शुरुआत के दौरान सीएम ने कहा था कि अगर दिल्ली में वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो महीने भर में 45 साल से ऊपर की उम्र के हर शख्स को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाएगी |
मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद इस योजना की निगरानी कर रहे हैं | इसी सिलसिले में आज वो राजधानी के लांसर रोड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करके ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेश’ पहल का जायजा लिया | उन्होंने कहा, ‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन’ अभियान के तहत शुरू एक सेंटर का दौरा किया | लोग अब इस बात से खुश हैं कि घर के पास ही जहां वो वोट डालते थे वहीं अब वैक्सीन भी लग रही है | ‘


सीएम ने कहा कि अब इस एज ग्रुप में ऑनलाइन बुकिंग का झंझट नहीं है, बूथ ऑफिसर खुद लोगों के घर जाकर स्लॉट दे रहे हैं. इस हफ्ते हमने 70 वार्डों में ये अभियान शुरू किया है. दिल्ली में 45 से ऊपर की उम्र के लगभग 57 लाख लोग हैं | इसमें से 27 लाख लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है| 30 लाख लोग बचे हैं, इन 30 लाख लोगों को पहली डोज लगानी है |
सीएम ने ये भी कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के बाद दो महीने या तीन महीने बाद दूसरी वैक्सीन भी इसी तरह से लगा दी जाएगी. इसलिए दिल्ली वालों से अपील है कि बेझिझक आगे आकर अपनी वैक्सीन लगवाइए |

168

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *