युवाओ ने पेड़ लगाकर उनकी पालन -पोषण की जि़म्मेदारी ली

संवाददाता (दिल्ली) 17 ब्लॉक झुग्गी केम्प कल्याण पुरी के पार्क में पूर्व महापौर राजकुमार ढिल्लों के द्वारा वृक्षारोपण  किया गया बस्ती में एक दिन पहले स्वच्छता अभियान भी चलाया गया l राजकुमार ढिल्लों ने युवाओ को स्वच्छता मे ही पवित्रता हैं के मूल मंत्र के साथ  स्वच्छता ,स्वास्थय ,शिक्षा और चरित्र निर्माण ,अनुशासन का पाठ पढ़ा कर वृक्षारोपण करवाया l आज मनोज ,अजय,नीरज ,आकाश ,विकास ,राजेंद्र ,मुकेश ,अंकित ,शुभ ,कृष ,ने पेड़ लगाकर उनकी देख रेख (पालन -पोषण )की जि़म्मेदारी ली l राजकुमार ढिल्लों   ने बताया कि तीन महीनो के अंदर हमने लगभग 100 पेड़ बस्ती वालो की मदद से लगवायें हैं l जो  कि सब के सब जिंदा हैं l

राजकुमार ढिल्लों ने बताया कि मै यहाँ पर 21जून योगा दिवस के दिन से ही योगा क्लास चला रहा हूँ   जो कि भारी बारिश के बीच भी युवाओ के साथ क्लास लगती रही  हैं l युवाओ का उत्साह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं l ढिल्लों ने बताया कि हम यहाँ पर योगा क्लास लगाकर बस्ती के बालको ,युवाओ का चरित्र निर्माण करते हैं l इनके साथ हम समय समय पर स्वच्छता अभियान ,वृक्षारोपण ,आदि अभियान समाज और देशहित मे चलाते रहते हैं l इस मौके पर सचिन चिण्डालिया ,ओमवीर सिंह ,इंद्रजीत ,कुलदीप ,अरूण आदि युवा मौजूद रहे l

344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *