राज ठाकरे के समर्थकों की गुंडागर्दी, मोदीमुक्त नारे के बाद तोड़े होटल और दुकानों के बोर्ड

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर गुजराती बोर्ड को तोड़ डाला। गुड़ी पाडवा के मौके पर शिवाजी पार्क में आयोजित रैली में राज ठाकरे ने मोदी मुक्त भारत की घोषणा की है।

राज ठाकरे के इस भाषण के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने देर रात गुजराती होटलों और दुकानों को निशाना बनाया है। राज ठाकरे ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित अभिनेता अक्षय कुमार पर भी हमला बोला।

उन्होंने विपक्ष का आह्वान किया कि मोदीमुक्त भारत बनाने के लिए सभी एकसाथ आएं। आगामी चुनाव भारत की तीसरी आजादी की लड़ाई है। भारत को पहली आजादी 1947 में मिली। आजादी की दूसरा संघर्ष 1977 में हुआ और अब 2019 के चुनाव में भारत को मोदी से मुक्ति के रूप में तीसरी आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।

राज ठाकरे ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए देश में धार्मिक दंगे कराए जा सकते हैं। वहीं, गुजरातियों को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर अब भी होटलों और दुकानों पर मराठी में नहीं गुजराती में बोर्ड लगाए गए हैं।

625

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *