दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंची

उत्तर भारत के इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है | इसी के साथ यहां के कई राज्यों की हवा प्रदूषण की वजह से खराब होती जा रही है | दिल्ली-एनसीआर कि कई इलाकों की हवा तो लगातार खतरनाक से गंभीर श्रेणी में पहुंचकर खराब होती जा रही है |

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में
सरकारी एप्लीकेशन सफर के मुताबिक आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 पीएम 2.5 के साथ बहुत खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह के करीब 7:30 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में तो pm10 – 492 और pm 2.5 – 451 दर्ज किया गया | मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह राजधानी दिल्ली के सफदरजंग में विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज की गई, तो वहीं पालम में 500 मीटर दर्ज की गई|

नोएडा में है सबसे खराब हालत
नोएडा, दिल्ली-एनसीआर के शहरों में सबसे प्रदूषित शहर के साथ pm10 कैटेगरी में 533 AQI के साथ गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया | इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स PM 2.5 – 383 के साथ खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया | ऐसे में सुबह-सुबह जो लोग मॉर्निंग वॉक या दफ्तर के काम के लिए दिल्ली-एनसीआर के शहरों में सफर कर रहे हैं, उन लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है |

127

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *