दिल्ली के मयुर विहार इलाके में एस्टर पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों का हंगामा

 

दिल्ली के मयुर विहार इलाके में एस्टर पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों का हंगामा बढ़ी हुई फीस वापस लेने और छात्रों की बंद की गई ऑनलाइन क्लास को शुरू करने को लेकर स्कूल के गेट पर अभिभावको ने नारे बाजी की स्कूल प्रशाशन ने साधी चुप्पी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा में है स्कूल
पुर्वी दिल्ली के मयुर विहार में आज एक पब्लिक स्कूल पर अभिभावकों ने जमकर नारेबाजी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की विधानसभा में स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल प्रशासन पर फीस बढ़ाने का आरोप लगाया अभिभावक का कहना है स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ा दी और पेरेंट्स को धमकी दे रहे है अगर 2 साल की फीस एरियर सहित जमा नही करते है तो एक्जाम नाही देने देंगे इतना ही नही बच्चो के ऑनलाइन पोर्टल ओर क्लास भी बंद कर दी है

 

 

अभिभावकों का कहना है कि हाई कोर्ट ने जिन 460 स्कूलों को एनुअल ओर डेवलोपमेन्ट चार्ज लेने की अनुमति दी है उनमें एस्टर स्कूल शामिल ही नही है उसके बावजूद स्कूल प्रशाशन जबरन फीस बढ़ा रहा है और मनमाने चार्ज लगाकर छात्र ओर अभिभावक को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे जबकि कोर्ट का आदेश है फीस को लेकर किसी भी छात्र को ऑनलाइन क्लास या एक्जाम देने से नही रोक सकते
अभिभावकों ने स्कूल प्रशाशन के खिलाफ थाना पांडव नगर में शिकायत भी दर्ज कराई है

123

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *