प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा, 1 लाख 32 हजार के करीब नए मामले सामने आए

देश में कोरोना वायरस के मामले बेहताशा गति से बढ़ रहे हैं | हर राज्यों से आने वाले नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं| इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा भी की, आज 1 लाख 32 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में रिकॉर्ड है| पिछले 24 घंटे में 780 मौतें हुई हैं| कई राज्यों में पाबंदियां लगाई गई हैं| ज्यादातर जगह नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है| यूपी के कुछ जिलों में नाईट कर्फ्यू की घोषणा के बाद सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिए भी यूपी सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है| दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं| वहीं टीकाकरण की बात करें तो अभी तक कुल 9,43,34,262 खुराकें दी जा चुकी हैं|
यूपी :-
यूपी में कोरोना के बदतर हालात से निपटने के लिए यूपी सरकार विपक्ष यमेत धर्मगुरूओं से सहयोग लेगी, इसके लिये यूपी सरकार तीन दिन का संवाद कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है| यूपी के राज्‍यपाल की मौजूदगी में तीन दिवसीय संवाद का विशेष कार्यक्रम चलाया जायेगा. 11 अप्रैल को राजनीतिक दलों से संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, विधानमंडल के दोनों सदनों के सभी पार्टियों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगें. 12 अप्रैल को सभी महापौरों, पार्षदों, चेयरमैन सहित स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का विशेष कार्यक्रम रहेगा और 13 अप्रैल को धर्मगुरुओं के साथ विमर्श होगा. कोविड जागरूकता एवं बचाव की दृष्टि से ये कार्यक्रम महत्वपूर्ण होगा. इन लोगों के सहारे लोगों को लापरवाही से बचने, कोविड के कड़े नियमों का पालन करने और दूसरी जरूरतों को सख्ती से पालन करने की कवायद शुरू की जायेगी|

दिल्ली :-
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद की जा रही हैं.दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच सोमवार 12 अप्रैल से छठा सीरो सर्वे शुरू हो सकता है. छठे सर्वे में 272 वार्ड से 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे. हर वार्ड से 100 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे. सर्वे में वो लोग भी शामिल होंगे जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है. बता दें कि इससे पहले जनवरी में पांचवे सीरो सर्वे में सामने आया था कि दिल्ली की आधी से ज्यादा आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी थी.

331

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *