राहुल गांधी का सुरक्षा मामलों की कमेटी की बैठक से वॉक आउट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सुरक्षा मामलों की कमेटी की बैठक से वॉक आउट करने पर अब सरकार की ओर से जवाब दिया गया है| केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राहुल गांधी बैठक से भाग आए थे, जिस बैठक में एजेंडा तय होता है वो उसमें शामिल नहीं होते हैं |

प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जब सत्ता में थे, तब उन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया था| ऐसे में वो संवैधानिक संस्थाओं के प्रति कितना सम्मान रखते हैं, सभी को पता है| प्रकाश जावड़ेकर बोले कि राहुल गांधी का कहना था कि मीटिंग में छोटे मसले क्यों उठाए जाते हैं|

आपको बता दें कि बीते दिन हुई रक्षा मामलों की संसदीय कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा|बैठक में राहुल ने आरोप लगाया था कि संसदीय समिति ने सशस्त्र सेनाओं की यूनिफॉर्म पर चर्चा करके समय खराब किया है, जबकि चर्चा इस बात पर होनी चाहिए थी कि सेनाओं को बेहतर तरीके से कैसे सुसज्जित किया जाए|

दरअसल, बैठक में जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत कमेटी को रक्षा यूनिफॉर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे, उस समय राहुल गांधी ने बीच में हस्तक्षेप किया कि आखिर देश की तैयारी लद्दाख में क्या है ? चीन के खिलाफ हमारी क्या रणनीति है, इस पर चर्चा हो |

राहुल गांधी ने जब बैठक से वॉकआउट किया, तो कांग्रेस और विपक्ष के कुछ अन्य सांसद भी बैठक से बाहर आ गए थे. इससे पहले भी कुछ बैठकों में राहुल गांधी आक्रामक रुख अपनाकर सरकार को घेर चुके हैं| चीन के साथ जारी विवाद के मसले पर राहुल गांधी लगातार आक्रामक रहे हैं और सरकार से इस मसले पर श्वेतपत्र लाने की मांग करते आए हैं|

234

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *