दिल्ली- एनसीआर में मौसम ने ली करवट, मौसम हुआ सुहाना

भारी गर्मी से जूझ रहे दिल्ली और एनसीआर के रहवासियों के लिए शनिवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी खुशखबरी लेकर आई हैl मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले दो घंटे में दिल्ली के कुछ क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, जट्टारी, हापुड़, नारनौल, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद व आसपास के क्षेत्रो में गरज के साथ बारिश होगी l मानसून के आने से पहले होने वाली प्री-मानसून बारिश दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत दे सकती है. ताजा जानकारी के मुताबिक कई जगहों पर बादल छा गए हैं और गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश भी हुई है l
मौसम विभाग ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर की थी कि दिल्ली-एनसीआर में 9-10 जून को आंधी-बारिश से तापमान में मामूली राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने यह भी बताया था कि आंधी की स्पीड 50-60 किमी प्रतिघंटा तक जा सकती है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई थी कि हल्की बारिश से तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट आएगी l

उत्तर भारत में आंधी के साथ हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री तक ऊपर दर्ज किया गया l तापमान में अभी किसी तरह की बड़ी गिरावट के संकेत नहीं हैं. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है l इसी तरह से रविवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और यूपी में 25-50 फीसदी केंद्रों पर आंधी के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई हैl

मुंबई पहुंचा मानसून, बारिश से जलभराव
वहीं दूसरी ओर मानसून मुंबई पहुंच चुका हैl मुंबई के हिंदमाता इलाके में बारिश के चलते जलभराव की स्थिथि लगातार बनी हुई है. निचला इलाका होने की वजह से यहां अक्सर पानी भर जाता है. शनिवार को मुंबई में मानसून के आगाज के साथ ही पानी भर गया है. कुछ जगहों पर सड़क पर एनडीआरएफ की बोट लोगों की मदद के लिए चलाई गई. हालांकि ये नजारा पूरे मुंबई में नहीं है. मुंबई में रुक रुक कर बारिश हो रही है और हालात बाकी जगह पर सामान्य है l

350

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *