हमारा मंत्र सुनाओ गिफ्ट ले जाओ अभियान आज देशभर में विख्यात हो चुका है :सिंघल
भजनपुरा मैन मार्किट गली नम्बर 9 के कॉर्नर पर “मंत्र सुनाओ, गिफ्ट ले जाओ” अभियान किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा के मण्डल अध्यक्ष भुवनेश सिंघल ने किया। इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए *सुप्रसिद्ध गायक कुमार विशु* उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों से मंत्र आदि सुनकर उन्हें अपने हाथों से उपहार वितरित किये। उनके समक्ष अनेक महिलाओं व बच्चों ने उनके ही भजन सुनाए। कुमार विशु ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमारे देश के नौनिहालों को सनातन संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम कर रहा है। भुवनेश सिंघल पिछले अनेक वर्षों से इस आयोजन को कर रहे हैं और अब तक लगभग सवा लाख लोग मंत्र आदि सीख चुके हैं ये बहुत बड़ी बात है। इस अवसर पर प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार नीरज गुप्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने एक नन्हें बच्चे द्वारा शिव तांडव स्त्रोत का पूर्ण व शुद्ध पाठ करने पर उन्हें अपने स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए आमंत्रित किया और कहा कि भुवनेश सिंघल के इस आयोजन को देखकर ऐसा लगता है कि हम सतयुग में आ गए और भुवनेश सिंघल खुद कोई संत हैं जो बच्चों व महिलाओं को मंत्र सिखाकर उन्हें सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से जोड़ रहे हैं। पत्रकारों के पूछने पर भुवनेश सिंघल ने बताया कि वो पिछले दो सालों से प्रत्येक सप्ताह इस आयोजन को विभिन्न स्थानों पर करते हैं और बच्चों, महिलाओं, युवाओं, व बुजुर्गों को मंत्र, चालीसा, चौपाई, श्लोक, आरती, भजन, गुरुवाणी व जिनवाणी आदि सुनकर उन्हें उपहार भेंट करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्र सीखने वालों की संख्या सवा लाख से अधिक हो चुकी है और इस आयोजन की प्रेरणा उन्हें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है। उन्होंने अपने क्षेत्र के सांसद मनोज तिवारी, विधायक अजय महावर व भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व पूनम चौहान आदि का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन सभी का मार्गदर्शन उन्हें प्राप्त हो रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारा मंत्र सुनाओ गिफ्ट ले जाओ अभियान आज देशभर में विख्यात हो चुका है और अनेक संत व महामंडलेश्वर भी इस आयोजन से जुड़ चुके हैं और अपने आने क्षेत्रों में इस आयोजन को कर रहे हैं। इस आयोजन में मुख्य रूप से रोशन कंसल, दीपक गर्ग व नीरज गुप्ता ने भी लोगों को अपने हाथों से उपहार वितरण किये। इस अवसर पर अमर झा, दीपक देवल, मुन्नी लाल तिवारी, नरेंद्र चौधरी, विपिन कुमार, ललित आनंद, वैभव सिंघल, दीपक, सौरभ, प्रिंस, सुभाष, ममता जोशी, शोभा द्विवेदी, विनीश शर्मा आदि सहित दो हजार से अधिक क्षेत्रवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
166