WHO की एक चिंताजनक रिपोर्ट अस्पतालों में 24 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु


आपको WHO की एक चिंताजनक रिपोर्ट के बारे में जानना चाहिए , जो ये कहती है कि दुनियाभर के अस्पतालों में मौजूद वायरस और कीटाणुओ की वजह से हर साल 24 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु हो जाती है| ये मरीज अस्पताल में भर्ती तो अपना इलाज कराने के लिए होते हैं लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में मौजूद दूसरे वायरस और कीटाणुओ की वजह से उन्हें संक्रमण हो जाते हैं, जो इनकी मौत का कारण बनते हैं |
WHO ने ये सर्वे 106 देशों में पांच वर्षों तक किया और इस दौरान ये पता चला कि 11 प्रतिशत देशों के पास अस्पतालों में होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए कोई रणनीति मौजूद नहीं है | जबकि 54 प्रतिशत देश ऐसे हैं, जहां संक्रमण को रोकने के लिए अभियान तो चलाए जाते हैं लेकिन उन्हें प्रभावी रूप से लागू नहीं किया जाता और बड़ी बात ये है कि इन देशों में भारत के अस्पतालों को भी रखा गया है. इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि वर्ष 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आई थी, तब अस्पतालों में जितने लोग भर्ती हुए, उनमें से 41 प्रतिशत मरीजों को संक्रमण इन्हीं अस्पतालों से मिला |
आपको कुछ सावधानिया रखनी चाहिए
जिनकी मदद से आप अस्पतालों में मौजूद संक्रमण से खुद को बचा सकते हैं. इनमें सबसे ज्यादा जरुरी है हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना | WHO के मुताबिक अगर समय समय पर हाथों को सैनिटाइज किया जाए तो संक्रमण होने का खतरा 70 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है |
अस्पताल में मौजूद ICU और ऑपरेशन थिएटर में संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है | इसलिए अगर आप किसी मरीज को देखने ICU में जाते हैं तो Shoe Cover और Apron पहनकर जाएं| इससे आप खुद को संक्रमित होने से बचा सकते हैं| अस्पताल से घर आने के बाद अपने कपड़े जरूर बदलें और पुराने कपड़ों को बिना धोए ना पहनें| अस्पतालों में मोबाइल फोन इंफेक्शन का सबसे बड़ा सोर्स होते हैं| इसलिए कोशिश करें कि अस्पताल में आप मोबाइल फोन ना लेकर जाएं|

247

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *