आम आदमी के लिए पीएम मोदी ने लॉन्च की दो नई स्कीम, जानें कैसे मिलेगा आम आदमी को लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की दो स्कीम की शुरुआत की, रिटेल डॉयरेक्ट स्कीम और इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम शुरू होने से खुदरा निवेशकों को कई फायदे होंगे | इन योजनाओं की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण कालखंड में वित्त मंत्रालय ने, आरबीआई और अन्य वित्तीय संस्थाओं ने बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है | मुझे विश्वास है कि आरबीआई देश की उम्मीदों पर खरा उतरेगा | पिछले 6-7 सालों में केंद्र सरकार ने आम भारतीय की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम किया है|

रिटेल डॉयरेक्ट स्कीम से क्या होगा लाभ
रिटेल डॉयरेक्ट स्कीम के जरिए सरकार के प्रतिभूतियों में रिटेल निवेशकों को निवेश बढ़ाने के लिए आकर्षित करने में मदद मिलेगी | इस स्कीम के तहत रिटेल निवेशक केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए प्रतिभूतियों में सीधा निवेश कर सकेंगे | निवेशक आरबीआई के पास सरकारी प्रतिभूति अकाउंट ऑनलाइन खोल सकेंगे, इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा |
इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम से क्या होगा फायदा
इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम के जरिए ग्राहकों के शिकायतों के निवारण में आसानी होगी | आरबीआई द्वारा रेग्युलेटेड वित्तीय संस्थानों जिसमें बैंक, पेमेंट बैंक शामिल हैं| वित्तीय संस्थानों की मनमानी के खिलाफ ग्राहक इंटीग्रेटेड ओमबड्समैन स्कीम के जरिए आरबीआई के पास शिकायत कर सकेंगे | वन नेशन-वन ओमबड्समैन यानी ‘एक देश, एक लोकपाल’ के मुख्य थीम के साथ इसे शुरू किया गया है | इसके तहत एक पोर्टल पर एक ईमेल आईडी और एक पते के जरिए ग्राहक आरबीआई के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे | ये सिंगल प्वाइंट होगा, जहां ग्राहक शिकायत करेंगे, कागजात जमा कर सकेंगे और साथ ही अपने शिकायत का स्टेट्स भी चेक कर सकेंगे| इसके अलावा ग्राहक टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी भाषा में शिकायत दर्ज कराने और निवारण के लिए मदद ले सकेंगे|

निवेश के दायरे का विस्तार होगा: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आरबीआई ने भी आम भारतीय को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं. आज जिन दो योजनाओं को लॉन्च किया गया है, उनसे देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा और कैपिटल मर्केट्स को एक्सेस करना निवेशकों के लिए अधिक आसान, अधिक सुविधाजनक बनेगा.’ उन्होंने कहा, ‘खुदरा प्रत्यक्ष योजना में, हमारे देश के छोटे निवेशकों ने सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने का एक सुरक्षित और आसान तरीका खोज लिया है | ‘

106

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *