भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली में 94 लाख 01 हजार 796 फूड पैकेट्स एवं राशन किट का वितरण किया गया

अभियान के अंतर्गत दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ता दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी के नेतृत्व में प्रतिदिन दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फूड पैकेट्स बांट रहे हैं और वाहनों के माध्यम से जरूरतमंद व गरीब लोगों के घर-घर में जाकर उन्हें भोजन पहुंचा रहे हैं। प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन प्रतिदिन अलग-अलग जिलों में जाकर फूड पैकेट्स वितरण करने के साथ ही इन कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आज सिद्धार्थन ने घोंडा विधानसभा में स्थानीय विधायक अजय महावर के सौजन्य से समस्त विधानसभा के मंदिरों के पुजारियों को खाद्य सामग्री एवं ज़रूरत का सामान वितरित किया।

#feedtheneedy के संयोजक व प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई इस विषम परिस्थितियों के बीच दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास और समर्पण का परिणाम है कि प्रतिदिन इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक लाख से ज्यादा लोगों को फूड पैकेट्स व राशन किट के जरिए लाभान्वित किया जा रहा है। इस संकट के दौरान अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के गरीब व जरूरतमंद लोगों के खाने की व्यवस्था का पूरा ध्यान रख रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ चल रही इस लड़ाई को हम और मजबूत करेंगे।

#feedtheneedy कार्यक्रम के सह-संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने बताया कि दैनिक रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुल मिलाकर अब तक दिल्ली में 94 लाख 01 हजार 796 फूड पैकेट्स व राशन किट का वितरण किया गया है। दिल्ली में 22 मई को 53 हजार 478 जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट और 3 हजार 098 लोगों को राशन के साथ अन्य जरूरी सामान वितरित किए गए, जिससे 62 हजार 176 गरीब व जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए। #feedtheneedy योजना के तहत आज तक पश्चिमी दिल्ली के 6 लाख 24 हजार 429, केशवपुरम के 12 लाख 79 हजार 905, नजफगढ़ के 5 लाख 48 हजार 187, उत्तर पश्चिमी के 7 लाख 33 हजार 047, बाहरी दिल्ली के 3 लाख 93 हजार 994, दक्षिणी दिल्ली के 6 लाख 87 हजार 047, महरौली के 8 लाख 30 हजार 699, मयूर विहार के 3 लाख 83 हजार 250, शाहदरा के 1 लाख 20 हजार 037, नवीन शाहदरा के 5 लाख 58 हजार 041, उत्तर पूर्वी के 9 लाख 75 हजार 790, नई दिल्ली के 6 लाख 07 हजार 266, करोल बाग के 8 लाख 82 हजार 180, चांदनी चौक के 7 लाख 75 हजार 979 फूड पैकेट्स व राशन किट का वितरण किया गया जिससे लाखों जरूरतमंद लोग लाभान्वित हुए हैं।

285

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *