ओप्पो ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया; एन्को वायरलेस हैडफोंस के साथ भारत की पहली रेनो 2 सीरीज़ प्रस्तुत की

 

संवाददाता (दिल्ली) अपने प्रीमियम सेगमेंट को मज़बूत करते हुए, अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड, ओप्पो ने आज अपना बहुप्रतीक्षित रेनो 2 लाॅन्च किया। विश्व में यह स्मार्टफोन सबसे पहले भारत में प्रस्तुत किया गया है।

ओप्पो रेनो 2 अपने बेहतर क्वाड-कैमरा सेटअप के कारण सबसे अलग है, जिसमें 20 एक्स डिजटल जूम (5 एक्स हाइब्रिड जूम), रात में तथा बिल्कुल अंधेरे में भी उत्तम षाॅट्स के लिए अल्ट्रा डार्क मोड तथा ऑन-द-गो रहते हुए सुपर-स्टेबल वीडियो के लिए अल्ट्रा स्टीडी वीडियो है। स्मार्टफोन के फ्रंट में रेनो का सिग्नेचर 16 मेगापिक्सल का शार्क फिन राईज़िंग कैमरा है। 36,990 रु. मूल्य का रेनो 2 8जीबी$256जीबी के स्टैंडर्ड सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा और दो आकर्षक रंगों – ओशन ब्लू एवं लुमिनस ब्लैक में मिलेगा। मूल्य के प्रति सचेत ग्राहक को सेवाएं देने के लिए ओप्पो ने रेनो 2ज़ैड प्रस्तुत किया है, जिसका मूल्य 29,990 रु. है तथा रेनो 2एफ की घोषणा बाद में की जाएगी।

रेनो 2 में क्वालकोम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 730जी ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है, जो शक्तिशाली ऑन-डिवाईस एआई एवं बेहतर कैमरा क्षमताओं के साथ गेमिंग का बेहतरीन अनुभव सुनिष्चित करेगा। यह स्मार्टफोन वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है और इसमें 4000 एमएएच की विशाल बैटरी लगी है।

 

रेनो 2 में चार कैमरा हैं, जो फुल फोकल लेंथ इमेजिंग सिस्टम प्रदान करते हैं। इसमें 20 एक्स डिजिटल जूम, अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस और अल्ट्रा स्टेबल वीडियो हैं। अलग अलग फोकल लेंथ के तीन लेंस मिलकर अल्ट्रा-वाईड-एंगल से टेलीफोटो तक 5 एक्स हाईब्रिड जूम इफेक्ट निर्मित करते हैं। यह स्मूथ व सुगम जूम ट्रांज़िशन सुनिष्चित करने के लिए इमेज़ टेक्नाॅलाॅजी को फ्यूज़ करता है। इस प्रकार लंबी दूरी के लिए क्रिस्प एवं अल्ट्रा हाई क्वलिटी की इमेजिंग मिलती है, जैसे प्रेज़ेंटेशन, जिनमें टैक्स्ट में लिखी जानकारी पढ़ने की ज़रूरत होती है या फिर कंसर्ट में जब यूज़र्स को ऑन-स्टेज परफाॅर्मर्स की स्पष्ट पिक्चर कैप्चर करनी होती है। अल्ट्रा-वाईड-एंगल लेंस फीचर प्रभावशली 116 डिग्री का परिदृष्य प्रदान करता है तथा ज़्यादा पृथक इमेज एवं फोटो थीम प्राप्त होती हैं। ग्राहक दिन या रात में ज़्यादा विषाल एवं असीमित लैंडस्केप तथा छोटे एवं संकरे क्षेत्र को भी शूट कर सकते हैं, जिससे हर सब्जेक्ट या वातावरण में इस हैंडसेट की अतुलनीय परफाॅर्मेंस प्रदर्षित होती है।

ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाईज़ेशन युक्त 48 मेगापिक्सल के प्राईमरी लेंस, एफ1.7 अपर्चर एवं 1/2 इंच के सेंसर के साथ रेनो 2 कम प्रकाश में भी बेहतर परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। रेनो 2 सीरीज़ का अल्ट्रा डार्क मोड शक्तिशाली एनपीयू एलगोरिद्म के माध्यम से रात के विविध दृश्य कैप्चर करता है। यदि रौशनी का स्तर एक लक्स से कम है, तब भी यह आपके फोटो को हार्डवेयर नेटवर्क-ऑप्टिमाइज़्ड एआई न्वाईज़ रिडक्षन द्वारा बेहतरीन बना देता है। साॅफ्टवेयर डाइनामिक एक्सपोज़र एडजस्टमेंट द्वारा पिक्चर की ऑप्टीमल ब्राईटनेस सुनिष्चित होती है और रात में बिल्ट-इन एनपीयू की मदद से आॅब्जेक्ट प्रदर्षित होते हैं तथा पिक्चर प्रोसेसिंग तीव्रता से होती है। मनुश्य की नग्न आंख अंधेरे को नहीं चीर सकती है, लेकिन रेनो 2 के द्वारा यूज़र रात में फायरफ्लाई और कैंडललाईट डिनर जैसे दृष्य कैप्चर कर सकते हैं।

रेनो 2 में 6.55’’ की डाइनामिक एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 2400X1080 रिज़ाॅल्यूषन है। स्क्रीन टू बाॅडी अनुपात 93.1 प्रतिशत है। यह सिक्स्थ जनरेषन के टिकाऊ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से बना है। रेनो 2 ज़ैड और रेनो 2 एफ में कुछ छोटी 6.53’’ की एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 2340X1080 रिज़ाॅल्यूषन है। स्क्रीन टू बाॅडी अनुपात 91.1 प्रतिशत है। यह टफेन्ड पांचवीं जनरेशन के कोर्निंग गोरिल्लस ग्लास से बना है। रेनो 2 में बेहतर डाइनामिक एमोलेड स्क्रीन है, जो बाहर के ज़्यादा प्रकाश वाले वातावरण में भी पर्याप्त ब्राईटनेस प्रदान करती है तथा स्क्रीन की सर्विस लाईफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देती है एवं पाॅवर की खपत में 6 प्रतिशत की कमी करती है। रेनो 2 में 16 मेगापिक्सल का शार्क फिन राईज़िंग कैमरा है, जो ऑल-न्यू एआई ब्यूटी मोड के साथ अल्ट्रा-क्लियर बैकलिट शॉट्स को सपोर्ट करता है, जबकि रेनो 1 ज़ैड एवं रेनो 2 एफ में 16 मेगापिक्सल का राईज़िंग फ्रंट कैमरा है, जिसमें एटमाॅस्फियर लाईट है।

है।

रेनो 2 सीरीज़ में कलर ओएस 6.1 है, जो एन्ड्राॅयड पाई 9.0 के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलता है। यह ज़्यादा स्मूथ एवं आनंददायक अनुभव प्रदान करता है

रेनो 2 सीरीज़ गेमिंग का संपूर्ण अनुभव प्रदान करती है। इसमें टच बूस्ट 2.0, फ्रेम बूस्ट 2.0 और गेम स्पेस जैसे ऑप्टिमाइज़्ड फीचर्स हैं।  रेनो 2 सीरीज़ को टीयूवी राईनलैंड से फाईव-स्टार गेमिंग परफाॅर्मेंस का सर्टिफिकेशन मिला है, जो स्क्रीन, बैटरी लाईफ, परफाॅर्मेंस एवं सिग्नल स्ट्रेंथ से लेकर फोन में गेमिंग की संपूर्ण परफाॅर्मेंस की जाँच करता है।

ओप्पो रेनो 2 सीरीज़ में तीव्र व सुरक्षित वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 टेक्नाॅलाॅजी है। यह नई वीएफसी एलगोरिद्म का उपयोग करती है, जो ट्रिकल चार्जिंग स्पीड को दोगुना कर अंतिम 10 प्रतिशत चार्जिंग के समय को कम कर देती है। रेनो 2 सीरीज़ में वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ 4000 एमएएच की बैटरी है, जो यूज़र्स को काफी लम्बी चलने वाली बैटरी प्रदान करती है।

भारत में उन्नत टेक्नाॅलाॅजी की हाई क्वालिटी डिवाईसेस का परिवेष स्थापित करने के अपने प्रयास में ओप्पो ने आज अपने ब्रांड-न्यू नैकबैंड हैडफोन: ओप्पो एन्को क्यू1 वायरलेस न्वाईज़ कैंसेलिंग हैडफोन प्रस्तुत किए।

एन्को क्यू1 हैडफोन में हाईब्रिड एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन का उपयोग किया गया है, जिसमें फीड-फाॅरवर्ड और फीडबैक माईक्रोफोन मिलकर न्वाईज़ कैंसेलिंग एलगोरिद्म के साथ काम करते हैं, जिससे आसपास का अधिकतम न्वाईज़ ब्लाॅक हो जाता है। इन हैडफोन में 11.8 मिमी. के कंपोज़िट डायफ्राम के साथ डाइनामिक ड्राईवर यूनिट्स हैं तथा एएसी फाॅर्मेट के लिए सपोर्ट, रोचक 3डी ऑडियो मोड एवं विषेशज्ञ एकाउस्टिक टीम द्वारा विकसित ऑडियो ट्यूनिंग है। इन विषेशताओं के साथ यूज़र्स हर वातावरण में पूरी तरह से म्यूज़िक, गेम्स और वीडियो का आनंद ले सकते हैं।

323

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *