प्राइवेट पार्ट्स में 20 लाख रुपए छिपाकर ले जा रही थी महिला, CISF ने पकड़ा

मुंबई हवाई अड्डे पर कथित रूप से अपने जननांगों में करीब 20 लाख रुपये (25 हजार यूरो) छिपाकर ले जा रही सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका का एक शहर) की एक महिला को पकड़ा गया है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीआईएसएफ के मुताबिक रोखायतू ग्यूये नामक महिला को मंगलवार को बैंकॉक जाने के लिये थाई एयरवेज की उड़ान लेनी थी। बताय गया कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 पर सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ की सिपाही शिल्पा जैन ने महिला की संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दिया।

उन्होंने महिला की सघन जांच की और उसके जननांगों से 25 हजार यूरो (लगभग 20 लाख रुपये) मिले।

सीआईएसएफ ने कहा कि पूछताछ के दौरान वह इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा ले जाने के लिये वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाई। मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमाशुल्क अधिकारियों को दी जा चुकी है। सुरक्षाबल ने कहा कि महिला और उससे बरामद पैसे को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये सीमाशुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

338

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *