धूमधाम से संपन्न हुआ स्टार ऑफ दिल्ली 2019 और नेशनल फनकार अवॉर्ड 2019

राजधानी दिल्ली के उभरते हुए बच्चों के लिए बहुत ही शानदार टैलेंट शो स्टार और दिल्ली में दिल्ली एनसीआर के टैलेंटेड बच्चों का मुकाबला बड़ा रोचक रहा! जिसमें डांसिंग मॉडलिंग तथा सिंगिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने खूब धमाल मचाया ! शो के आयोजक प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मनोज कुशवाहा एवं कमल शर्मा ने एक अनोखा मंच सजाया जिस मंच पर देश की राजधानी दिल्ली के बच्चे खूब थिरके, हर उम्र के लोग इस मंच पर आकर अपना टैलेंट दिखाया और टाइटल जीता स्टार ऑफ दिल्ली तथा साथ में मॉडलिंग प्रतियोगिता में बहुत सारे मॉडल्स ने पहली बार स्टेज पर रैंप वॉक  स्टैंड विद दिल्ली पुलिस संदेश के साथ एक बहुत ही रोचक मुकाबला रोहिणी के टेक्निया ऑडिटोरियम में द यूनिक रिबर्थ डांस स्टूडियो के द्वारा आयोजित किया गया !

जिसने नेशनल फ़नकार अवॉर्ड 2019 से फिल्म जगत में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले मशहूर हस्तियों को सम्मानित किया गया जिसमें भजन सम्राट कुमार विशु एवं नोएडा फिल्म सिटी के निर्माता एवं मारवाह स्टूडियो के डायरेक्टर श्री संदीप माहवाह व हरियाणवी सुपर स्टार धाकड़ छोरा फिल्म फ़ेम उत्तर कुमार तथा सोनोटेक कैसेट के डायरेक्टर हंसराज रेलहान एवं प्रसिद्ध प्रोडूसर श्री आर.के जालान एवं प्रसिद्ध आरजे राहुल माकिन साथ ही साथ बजरंगी भाईजान फिल्म फ़ेम अभिनेता मनोज बक्शी व महेंद्र शर्मा वॉइस ऑफ रफी एवं फरीदाबाद की प्रसिद्ध अभिनेत्री दुर्गा फिल्म फ़ेम आन पराशर एवं तथा सिंगर संदीप यादव एवं समाजसेवी नीरज गुप्ता व प्रसिद्ध पवन चावला जी  को नेशनल फनकार अवार्ड 2019 से  अवार्ड व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। देश के राजधानी दिल्ली के प्रतिभाशाली बच्चों में डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जूनियर कैटेगरी से अन्वेशा एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया  दक्ष मान एवं चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर कैटेगरी में प्रथम स्थान सूफियाना एवं द्वितीय स्थान अनुराधा ने प्राप्त किया।

ड्यूईट में प्रथम स्थान आशु -प्राची व दुसरा स्थान शिवानी व कीर्तिका तृतीय स्थान कनिष्का व आशी ने प्राप्त किया। ग्रुप में प्रथम स्थान यूनीक रिबर्थ व दूसरा स्थान ट्रीपल डी रहे। मॉडलिंग में मिस्टर स्टार ऑफ दिल्ली बने जैनिब व मिस स्टार ऑफ दिल्ली बने तान्या व किड्स में विजेता बनी द्रव्या महेश्वरी व शो स्टॉपर बनी जया मीणा व तालिब खान कोरियोग्राफर रहे पुस्तक पाण्डे।

कार्यकम का संचालन  प्रसिद्ध टीवी एंकर सन्तोषटण्डन ने किया व आयोजक भी रहे साथी रहे कोरियोग्राफर मनोज कुशवाहा व कमल शर्मा ने मीडिया को बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से देश की प्रतिभा को एक मंच प्रदान कर उन्हें पहचान दिलाना है। शो में मुख्य अतिथि के रूप में रहे आरके जालान व लायन गुलफाम व अजय जैन , बूगी बूगी फ़ेम ममता श्रीवास्तव मोहम्मद फारुख, बॉलीवुड से मनोज जसवाल एम जे व संगीता कपूर, मनजीत कौर, रंजीत कुमार और डॉ दीपिका व लेखिका शर्मा व विनीत चौहान, सावन गोयल उपस्थित रहे।    जज के रूप में रहे कुणाल सहगल, शिखा सक्सेना व ध्रुव।

572

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *