श्रीलंका की राजनीतिक पर भारत की पेनी नजर, राष्ट्र के नए प्रधानमंत्री राजपक्षे नियुक्त

विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत, श्रीलंका में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है l श्रीलंका में राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद से हटाने के बाद पूर्व राष्ट्रपति महिदा राजपक्षे को प्रधानमंत्री नियुक्त किया हैl मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “भारत, श्रीलंका के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए हैl
कुमार ने कहा, “एक लोकतंत्र और नजदीकी पड़ोसी मित्र होने के नाते हमें आशा है कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक प्रक्रिया का सम्मान किया जाएगाl उन्होंने कहा, “हम श्रीलंका के मित्रवत लोगों के लिए हमारी विकासात्मक सहायता देना जारी रखेंगेl
शुक्रवार रात को सिरिसेना ने ‘बर्खास्त’ नेता विक्रमसिंघे और उनकी युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) को हैरत में डालते हुए राजपक्षे को राष्ट्र का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया थाl दरअसल, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे को हटाकर उनके स्थान पर महिंदा राजपक्षे को लाने के बाद देश में उत्पन्न हुए राजनीतिक संकट के बीच उन्होंने शनिवार को संसद स्थगित कर दीl ‘द डेली मिरर’ ने स्पीकर के कार्यालय के हवाले से कहा कि संसद का अगला सत्र 16 नवंबर से शुरू होगाl  राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा गया कि सिरिसेना ने संसद को 16 नवंबर तक स्थगित करने का निर्देश दिया था और राजपत्रीय सूचना जारी कर दी गई है l कैबिनेट प्रवक्ता रजित सेनारत्ने ने संवाददाताओं को बताया, “राष्ट्रपति ने शनिवार दोपहर 12 बजे से संसद को प्रभावी रूप से निलंबित कर दिया l ”
इससे पहले सिरिसेना ने शुक्रवार रात विक्रमसिंघे को हटा दिया था और उनके स्थान पर पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे को नियुक्त कर दिया था l क्रेंद्र की गठबंधन सरकार से उनकी युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलाइंज (यूपीएफए) के समर्थन वापस लेने के बाद उन्होंने यह आश्चर्यजनक कदम उठाया था l गठबंधन सरकार में यूपीएफए और यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) हैं l

305

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *