बेस्ट इंडीज का भारत को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य : IND vs WI

वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में भारत के समक्ष जीत के लिए 284 रनों का टारगेट रखा है. इंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 283 रन बनाए. मेहमान टीम के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 95 रनों की पारी खेली l टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती रहे l उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाए l कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके, जबकि भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और खलील अहमद ने एक-एक विकेट निकाले l
आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एश्ले नर्स (40, 22 गेंदों में) को बुमराह ने एलबीडब्ल्यू किया l 283 के स्कोर पर इंडीज का 9वां विकेट गिरा l केमार रोच 15 रन बनाकर नाबाद रहे l शाई होप (95 रन, 113 गेंदों में) शतक से चूक गए l उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपने यॉर्कर से परास्त कियाl 227 के स्कोर पर इंडीज ने अपना आठवां विकेट गंवाया l डेब्यू कर रहे फेबियन एलीन (5) को युजवेंद्र चहल ने लौटाया, ऋषभ पंत ने कैच लपका. 217 रनों के स्कोर पर मेहमान टीम का 7वां विकेट गिरा l कप्तान जेसन होल्डर (32) को भुवनेश्वर कुमार ने स्थानापन्न रवींद्र जडेजा की हाथों लपकवाया. 197 रनों पर इंडीज ने अपना छठा विकेट गंवाया l121 रनों के स्कोर पर रोवमैन पॉवेल (4) को कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करा वापस भेजा l इंडीज को पांचवां झटका लगा l

486

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *