राज्यसभा चुनाव : 59 सीटों में 28 पर भाजपा का कब्जा, यूपी में योगी ने दिखाया जोर, शरद के उम्मीदवार भी जीते

Rajendra Singh : उत्तर प्रदेश में दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भाजपा ने सात राज्यों में राज्यसभा की बची हुई 25 सीटों में से 12 सीटें जीत ली. उत्तर प्रदेश में दुश्मन से दोस्त बने बसपा व सपा की दोस्ती काम नहीं आयी और बसपा उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को हार का मुंह देखना पड़ा और दसवीं सीट पर भाजपा के अनिल अग्रवाल ने जीत दर्ज कर ली. इस तरह राज्य की दस रास सीटों में से नौ भाजपा की झोली में अा गयी. इस चुनाव परिणाम के जरिये उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के हार का एक तरह से बदला ले लिया. यहां बसपा समर्थित सपा प्रत्याशियों ने भाजपा के दोनों उम्मीदवार को हरा दिया. जबकि गोरखपुर सीट परंपरागत रूप से योगी की सीट रही है, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर खाली किया था.

राज्यसभा की कुल 59 सीटें रिक्त हुई थी. इनके लिए 10 राज्यों के 33 उम्मीदवारों को 15 मार्च को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया था. इनमें से 16 उम्मीदवार भाजपा के थे. इस तरह भाजपा का कुल 28 सीटों पर कब्जा हो गया. जीतने वाले प्रमुख नामों में वित्त मंत्री अरूण जेटली और भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव, सपा की जया बच्चन( सभी उत्तर प्रदेश से), कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के राजीव चंद्रशेखर हैं. शरद यादव के धड़े वाले जनता दल( यू) की राज्य इकाई के अध्यक्ष एमपी वीरेंद्र कुमार आज केरल से राज्यसभा के लिए चुने गए. कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के भाजपा नीत राजग से हाथ मिलाने के विरोध में राज्यसभा से इस्तीफा दिया था, जिसके चलते एक सीट रिक्त हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा चुनाव में विजेताओं को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ विभिन्न राज्यों से चुनकर राज्य सभा में आए सभी लोगों को बधाई और फलदायी संसदीय जीवन के लिए शुभकामना. मैं उम्मीद करता हूं कि ये सांसद जिस राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं उसकी अकांक्षाओं को प्रभावी तरीके से आवाज देंगे.’

769

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *