राजस्थान उपचुनावों में बीजेपी हार की ओर

राजस्थान की अलवर, अजमेर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना जारी है. मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने बीजेपी को पराजित कर दिया है. विवेक ने 12,974 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को मात दी.  राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अजमेर और अलवर लोकसभा सीट के लिए मतों की गणना का काम अजमेर और अलवर में हो रही है. गौरतलब है कि यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रो सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और विधायक कीर्ति कुमारी(मांडलगढ़) के निधन के बाद यह सभी सीटें खाली हो गई थी, जिसके बाद इन पर उपचुनाव कराए गए.

 

29 जनवरी को इन तीनों सीटों पर मतदान हुआ था. अलवर लोकसभा सीट पर भाजपा के जवंसत सिंह यादव, कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव, अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रधु शर्मा और भाजपा के रामस्वरूप लाम्बा के बीच, जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के शक्ति सिंह हाडा का कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच कड़ा मुकाबला है. मतगणना के पहले दौर की मतगणना के बाद अलवर में कांग्रेस के करण सिंह यादव भाजपा के जसवंत सिंह यादव से लगभग 40 ,000 वोटों से आगे हैं. अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम स्वरूप लांबा से 20,648 वोटों से आगे हैं.

599

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *