आज होगा ब्लू ब्लड सुपर मून का दीदार, दो मंत्रों को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट

चंद्र ग्रहण साल 2018 का पहला ग्रहण है. इसे लेकर देश भर में उत्सुकता है. कई लोग इससे जुड़ी अच्छी-बुरी बातों को जांचने-परखने में लगे हैं, वहीं आज आए भूकंप (Earthquake) की वजह से यह और भी सुर्खियों में आ गया है. जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तब वह चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों को रोकती है और उसमें अपनी छाया बनाती है. इस घटना को चंद्र ग्रहण कहा जाता है. इसे ब्लड मून (Blood Moon) भी कहा जाता है. चंद्र ग्रहण के मौके पर पढ़े जाने वाले कई मंत्र भी हैं और मान्यताएं भी हैं. जिन्हें समय-समय पर सिनेमा में दिखाया जाता रहा है. लेकिन अब कुछ मंत्रों को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है

मान्यताओं के मुताबिक, चंद्र ग्रहण से घर के अपवित्र होने की बातें कही जाती हैं और भी कई तरह की अवधारणाएं चंद्र ग्रहण के साथ जोड़कर देखी जाती हैं. इसलिए पुरानी मान्यताओं में कुछ ऐसे मंत्र दिए गए हैं जिनके उच्चारण से चंद्र ग्रहण के कथित बुरे असर को कम किया जा सकता है. फिर आज आए भूकंप ने इस मान्यता को लेकर भी लोगो में हलचल पैदा कर दी है. शिव मंत्र, ‘ऊं नम: शिवाय’ और विष्णु मंत्र, ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट बढ़ गई है और वे इन मंत्रों को लेकर खोजबीन में लगे हैं.

 

302

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *