निफ्टी पहली बार 10700 के पार, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड हाई पर खुला

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड तेजी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231 अंकों की तेजी के साथ 34823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी ने पहली बार 10700 का स्तर पार किया है और 60 अंकों की बढ़त के साथ 10741 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.38 फीसद और स्मॉलकैप में 0.88 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 0.30 फीसद की तेजी के साथ 23725 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 3427 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.65 फीसद की तेजी के साथ 31618 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.40 फीसद की तेजी के साथ 2506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.89 फीसद की बढ़त के साथ 25803 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.67 फीसद की बढ़त के साथ 2786 के स्तर पर और नैस्डैक 0.68 फीसद की बढ़त के साथ 7261 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदरी रियल्टी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.49 फीसद), ऑटो (0.15 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.78 फीसद), एफएमसीजी (0.20 फीसद), आईटी (0.84 फीसद), मेटल (0.49 फीसद) और फार्मा (0.16 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 37 हरे निशान में, 12 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी आईसीआईसीआई बैंक, जील, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एचडीएफसी और विप्रो के शेयर्स में है। वहीं गिरावट, आइशर मोटर्स, गेल, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

सोमवार के कारोबारी दिवस पर डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में तेजी देखने को मिली है। एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 63,51 केस्तर पर खुला है। यह शुक्रवार के बंद स्तर से 0.33 फीसद ऊपर है। शुक्रवार को रुपया 63.64 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

 

331

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *