रानी मुखर्जी की बेटी के जन्मदिन में छाए रहे करीना कपूर और करण जौहर
Rajendra Singh : बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी और उनके प्रोड्यूसर पति आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा चोपड़ा दो साल की हो चुकी हैं. शनिवार को आदिरा के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स शामिल हुए. पार्टी में वैसे तो शाहरुख खान, करण जौहर, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, वाणी कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. लेकिन पार्टी का मैन अट्रेक्शन बेशक इसमें मौजूद स्टार किड्स रहे. आगामी 20 दिसंबर को एक साल के होने जा रहे करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान ने इस पार्टी की शान बढ़ाई. वे यहां अकेले नहीं बल्कि अपने दो बेस्ट फ्रेंड्स यश और रूही जौहर के साथ मौज-मस्ती करते दिखाई दिए.
